Jahazpur news(आज़ाद नेब) शिकायत लेकर थाने पहुंचे युवक के साथ पुलिस कर्मी द्वारा 2 महीने पहले मारपीट की गई जिसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों को की लेकिन इंसाफ ना मिलता देख पीड़ित का भाई व दो मौसी के लड़के डिप्टी कार्यालय के समीप बनी चंबल परियोजना की टंकी पर चढ़कर एसपी को बुलाने की मांग की।
अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए टंकी पर चढ़े उम्मेद सिंह मीणा ने मीडिया को बताया कि 2 महीने हो चुके हैं। थाने में रिपोर्ट देने गए मेरे भाई के साथ पुलिस कर्मी द्वारा बेवजह मारपीट की गई जिसकी शिकायत हमने पुलिस के उच्च अधिकारियों को की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है हमारी कोई सुनने वाला नहीं है। जब तक हम को इंसाफ नहीं मिला तब तक हम टंकी पर ही रहेंगे जबरदस्ती की गई तो हम टंकी से कूद जाएंगे।
सूचना मिलने पर थानाधिकारी हरिश सांखला मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे टंकी पर चढ़ने वाले युवकों से समझाई की गई। लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक टंकी पर ही थे। मौके पर गिरदावर, पटवारी भी पहुंचे। और इस घटना को देखने के लिए कई लोग वहां पर एकत्रित भी हो गए। घटनास्थल पर तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत, पुलिस उप अधीक्षक देशराज गुर्जर सहित हनुमान नगर, शक्करगढ़, पंडेर थाने से पुलिस जाब्ता पहुंचा