जहाजपुर:माइनिंग विभाग की कार्रवाई, 9 ट्रैक्टरों को बनास से अवैध बजरी भरते समय किया जप्त

Jahazpur News(आज़ाद नेब) माइनिंग विभाग ने अवैध बजरी पर रोकथाम करते हुए आमल्दा गांव के समीप बना से बजरी भरते नौ ट्रैक्टरों को जप्त किया।

सहायक खनिज अभियंता सज्जन सिंह ने बताया कि बजरी के अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान में ट्रांसपोर्ट टीम में शक्करगढ़ थाना क्षेत्र से बनास नदी में बजरी का खनन करते हुए 9 ट्रैक्टरों को जप्त कर शक्करगढ़ थाने लाया गया। इनके खिलाफ अवैध खनन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जहाजपुर:माइनिंग विभाग की कार्रवाई, 9 ट्रैक्टरों को बनास से अवैध बजरी भरते समय किया जप्त

इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया कार्रवाई करते हैं यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई।