जहाजपुर:माफियाओं की खैर नहीं, प्रशासन हुई सख़्त 9 ट्रैक्टर किए जब्त

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

 Jahazpur News (आज़ाद नेब) क्षेत्र मे बजरी के अवैध दोहन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम और अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध ठोस कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने की रणनीति पर विचार कर किसी भी प्रकार की कोई गोपनियता भंग न हो एवं निर्देशों की कड़ाई से पालना करते हुए सर्तकता से कार्य करने के रवाना हुए।

इस कार्रवाई में 9 ट्रैक्टरों को जप्त किया गया जिसमें एक ट्रैक्टर में गिट्टी भरी हुई थी एवं दो ट्रैक्टरों में मिटटी लगी थी हुई परिवहन अधिकारी रामराज खाती ने बताया किक्षेत्र में बिना नंबर ट्रैक्टर ट्रॉली सरपट दौड़ रहे परिवहन एक्ट के तहत इनको जब्त किया गया।

साथ ही अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ पांच विभागों ने मोर्चा खोला जिसमें पुलिस व प्रशासन के अलावा परिहवन, खनिज, राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल है।

बुधवार को जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने आदेश जारी कर जिले में अवैध बजरी खनन के परिवहन, निर्गमन एवं भण्डारण पर त्वरित रोक, औचक एवं असामयिक निरीक्षण तथा अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही तथा सूक्ष्म पर्यवेक्षण के मद्देनजर संयुक्त दलों का गठन किया था।

गौरतलब है कि गत दिनों उपखंड अधिकारी जहाजपुर के सरकारी जीप चालक कुलदीप शर्मा की बजरी भरे ट्रैक्टर से कुचलकर हुई मौत के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्यवाही की जा रही हैं। तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत, पुलिस उपाधीक्षक देशराज गुर्जर, थाना अधिकारी हरीश सांखला, माइनिंग विभाग के प्रदीप कुमार सज्जन सिंह नवीन अजमेरा भी शामिल है। लगातार माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम