जहाजपुर:ग्रामीण विकास महानरेगा की समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक 20 को

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read


जहाजपुर (आजाद नेब) ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में महानरेगा की समस्त योजनाओं की समीक्षा एवं बकाया समायोजन के संबंध में अतिआवश्यक बैठक 20 अगस्त को 11:00 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई है।

विकास अधिकारी इंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में समस्त सहायक अभियंता, पंचायत प्रसार अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, एमआईएस, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, रोजगार सहायक उपस्थित रहेंगे बैठक में अनुपस्थित रहने पर कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

राजपुरोहित ने बताया की बैठक में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री इंदिरा आवास योजना की बकाया आवासों की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कार्यों के मनरेगा योजना अंतर्गत जारी एवं लंबित मस्टररोल सूचना, स्वच्छ भारत मिशन सामुदायिक शौचालय एवं एनओलोबी शौचालय उपयोगिता प्रमाण पत्र की समीक्षा, समस्त ऑडिट आक्षेपों की पालना रिपोर्ट की समीक्षा, प्रिया साफट केसबुक फीडिंग सूचना, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अपूर्ण कार्यों की प्रगति एवं समायोजना की समीक्षा, जनता जल योजना ग्राम पंचायत के बकाया विद्युत बिलों के भुगतान की सूचना बिल भुगतान के बाउचर की प्रति, महात्मा गांधी मनरेगा योजना अंतर्गत रिजेक्ट भुगतान एवं समस्त भुगतान की समीक्षा, महात्मा गांधी मनरेगा 2018-19 व 2019-20 के अपूर्ण कार्य एवं पूर्ण कार्य का एमआईएस में इंद्राज करने की समीक्षा, महात्मा गांधी मनरेगा योजना अंतर्गत एक गांव 4 कामों के प्रस्ताव की समीक्षा की जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम