जहाजपुर:देवगन को गिरफ्तार करने मांग, अंजुमन कमेटी ने दिया ज्ञापन

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jahazpur news (आज़ाद नेब) हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक उन्माद फैलाने, दंगे भडकाने का प्रयास करने, भावनाओं को ठेस पहुंचाने व उस विडियो को टीवी व सोशल मिडिया पर प्रचारित प्रसारित करने के मामले मे भारतीय दंड संहिता व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर
समाचार चैनल NEWS18 INDIA के एंकर अमीश देवगन को गिरफ्तार करने की मांग अंजुमन कमेटी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक देशराज गुर्जर को ज्ञापन देकर की गई।

अंजुमन कमेटी के सदर सद्दीक पठान द्वारा ज्ञापन में बताया गया कि NEWS18 INDIA का एंकर अमीश देवगन अपनी टीम के साथ मिलकर अपने चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ साम्प्रदायिक मुद्दों पर भ्रामक एवं आपत्तिजनक डिबेट करके देश में दंगे भड़काने की कोशिश करने में लगा हुआ है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। NEWS18 INDIA चैनल पर दिनांक 15 जुन 2020 को सांय 7 बजे प्रसारित कार्यक्रम “आर-पार” में न्यूज एंकर अमीश देवगन द्वारा विश्वप्रसिद्ध सुफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अल्लैह के बारें में आपत्तिजनक व मनगढ़ंत टिप्पणी कर हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अल्लैह के सम्मान व छवि को धुमिल करने का प्रयास किया है। महोदय सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह सर्वधर्म सम्भाव की प्रतीक है तथा ख्वाजा गरीब नवाज़ से प्रार्थी तथा देश-विदेश के कई धर्मों के करोड़ों लोग गहरी मोहब्बत व अकीदत (आस्था) रखते हैं। अमीश देवगन द्वारा हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी करने तथा उस प्रोग्राम को चैनल पर दिखाने के साथ ही यू-ट्यूब पर भी अपलोड करने से प्रार्थी तथा ख्वाजा गरीब नवाज़ से अकीदत रखने वालों की आस्था को भारी ठेस पहुंची है तथा ख्वाजा साहब के अकीदतमंदों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है तथा समाज में सांप्रदायिक माहौल ख़राब होने को लेकर भय का माहौल बना हुआ है।
अमीश देवगन अक्सर अपने चैनल के माध्यम से साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने की गरज से आपत्तिजनक प्रोग्राम चलाकर दंगे भड़काने की कोशिश करता रहता है।

चैनल द्वारा इस कार्यक्रम का विडियो युट्यूब पर (युट्यूब लिंक https://www.youtube.com/watch?v=NrYy7GDPFA8 ) पर भी अपलोड किया गया जिसे हजारों लोगों द्वारा देखा व सुना गया एवं फेसबुक पेज NEWS18 INDIA व इस समुह के अन्य फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया। कार्यक्रम के इस वीडियो मे अमीश देवगन द्वारा लगभग 38 मिनट के बाद हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक और भ्रामक टिप्पणी ( आक्रांता चिश्ती व लुटेरा चिश्ती जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर) देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, दंगे भड़काने व शांति व्यवस्था को आघात पहुँचाने की कोशिश की गयी है जिसके उपरांत कई असामाजिक और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाले तत्वों द्वारा इस्लाम एवं मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ भी यू-ट्यूब पर उक्त वीडियो लिंक पर अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाने लगी हैं, जिससे लोगों में तनाव और आक्रोश फैला हुआ है। इसका विरोध किये जाने पर वीडियो की सेटिंग बदलकर प्राइवेट कर दिया गया है या डिलीट कर दिया गया है।
देशहित, जनहित एवं शांति व्यवस्था के हित में समाचार चैनल NEWS18 INDIA के स्वामी/निदेशक, प्रबंधन,मुख्य कार्यकारी अधिकारी , न्यूज एंकर अमीश देवगन पुत्र अज्ञात निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश व इस कार्यक्रम की शुटींग, एडिटिंग करने वाली समाचार चैनल की टीम के व्यक्तियों तथा यू-ट्यूब , फेसबुक,ट्विटर पर इस वीडियो को अपलोड करने वाले कर्मचारियों एवं सोशल मिडिया पर इन वीडियो पर सांप्रदायिक टिप्पणियां करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही करे साथ ही इस चैनल के युट्यूब ,फेसबुक व ट्विटर अकाउंट को बंद करें।
ज्ञापन देने वालों में पठान समाज के सदर एडवोकेट इखलाख पठान, मुतफरिक समाज के सदर सलीम मेवाती, शकील टांक मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम