Jahazpur news(आज़ाद नेब) पंडेर थाना क्षेत्र के बिहाडा गांव में विगत रात्रि मकान की दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की दोनों ओर से पथराव होने लगा सूचना मिलने पर पंडेर थानाधिकारी नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे मामला बिगड़ता देख लाठीचार्ज किया। उसी दौरान ग्रामीणों ने पथराव किया जिस से घटनास्थल पर गए थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत ने बताया कि बिहाडा गांव में देर रात्रि बिट्टू सुवालका रास्ते पर दीवार बना रहा था इसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई। विवाह ज्यादा गहरा गया और ग्रामीणों ने एक दूसरे पर पथराव किया जाने लगा मौके पर पुलिस पहुंची मामला बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया उसी दौरान थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों के भी चोट आई है।
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मय पुलिस जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे और विवाद को खत्म कर दोनों पक्षों में इस रजामंदी की। इस दौरान एडिशनल एसपी विमल सिंह पुलिस उपाधीक्षक देशराज गुर्जर सीआई हरिश सांखला हनुमान नगर थाना अधिकारी चेनाराम चौधरी, शक्करगढ़ थाना अधिकारी विक्रम सिंह, सहित फुलिया कला एवं शाहपुरा के थानों जाब्ता मौजूद रहा।