Jahazpur news (आज़ाद नेब) ।बीती रात पंचायत समिति क्षेत्र के भगुनगर पंचायत के गांव हर्षलो का खेड़ा में सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना बचाव के लिए चलाया ’’नो मास्क -नो एंट्री’’ अभियान, घर-घर जाकर स्टीकर लगाना, कोविड-19 के विरुद्ध जन आन्दोलन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई।

जानकारी के मुताबिक कोरोना गाइडलाइन को धता बताते हुए भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भारी भीड़ एकत्रित हुई। देखने आए लोगों ने ना तो मास्क पहनें थें ओर ना ही सोशल डिस्टेंस रखा। सोशल साइट्स पर वायरल हुए फोटो एवं वीडियो के माध्यम से काछोला पुलिस ने आयोजकों पर मुकदमा दर्ज किया।

काछोला थानाधिकारी रतन लाल ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया व अन्य साधनो के माध्यम से जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के हर्षलो का खेडा गाँव में शुक्रवार रात सावरा गुर्जर निवासी कटारिया का खेड़ा द्वारा समक्ष अधिकारी से स्वीकृति लिये बिना भजन संध्या का आयोजन करवाया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगो की भीड एकत्रित हुई। जिसमें भीड द्वारा मास्क नहीं लगाये हुये थे व न ही सोशल डिस्टेन्स की पालना की गई।

जिस पर आयोजक सांवरा गुर्जर व सह आयोजक सरपंच छीतर धाकड निवासी भगुनगर, मदन धाकड निवासी भगुनगर, बनवारी लाल धाकड निवासी भगुनगर, नारायण दरोगा निवासी छीतर पुरा, पूर्व उप सरपंच रामराय उर्फ दिनेश बारेठ निवासी हर्षलो का खेडा व गायक कलाकार मनराज दीवाना निवासी रजवाना जिला सवाई माधोपुर, भागचन्द गुर्जर आदि के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के भजन संध्या कराने पर हमारी टीम द्वारा कार्रवाई की जिसमें तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत, विकास अधिकारी इंदर राज सिंह मौके पर पहुचे ओर बिना अनुमति भजन संध्या कराने पर पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आयोजन कर्ताओ पर पांच हजार का जुर्माना भी लगया गया।
पूर्व सरपंच नारायण धाकड़ ने बताया कि इस भजन संध्या के आयोजन की जानकारी पूर्व में वर्तमान सरपंच छीतर गुर्जर व ग्राम विकास अधिकारी भगवान सिंह को थी। आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान सरपंच छीतर गुर्जर, ग्राम पंचायत के LDC हरिसिंह कानावत भी कार्यक्रम में मौजूद थे।