Jahazpur news(आज़ाद नेब) स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बेकसूर आमजन एवं किसानों पर हो रही कार्रवाई को रोकने की मांग की।

विधायक गोपीचंद मीणा ने मुख्यमंत्री को लिखे खत में कहा है कि पुलिस, प्रशासन व माइनिंग विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा की जा रही अवैध बजरी माफियाओं पर अंकुश लगाने के अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। बजरी माफिया टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई से दुबक चुके हैं लेकिन रोजमर्रा के काम में आने वाले आमजन व किसानों को इस कार्रवाई से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक मीणा ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि कृषि कार्य में काम आने वाले ट्रैक्टरों को टीम द्वारा बेवजह लाया जा रहा है कई किसान गांव से मंडी तक अनाज भर कर लाए थे और अपने खेतों के लिए पोल एवं गोबर की खाद सहित अन्य कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर का उपयोग करने वालों पर भी यह टीम कार्रवाई कर रही है जो कि अनुचित है।
विधायक मीणा ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को लिखा की प्रशासन की मिलीभगत से बजरी माफिया बेखौफ अवैध बजरी का परिवहन कर रहे हैं। और कार्रवाई के नाम पर निर्दोष किसानों व आमजन को निशाना बनाया जा रहा है।