Jahazpur news (आज़ाद नेब) । क्षेत्र मे बजरी के अवैध दोहन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम और अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ ठोस कदम उठातें हुए आज दूसरे दिन 24 वाहनों एवं तीन बजरी के स्टॉक पर कार्रवाई की।
एडीएम एनके राजौरा ने बताया कि क्षेत्र के जहाजपुर, शक्करगढ़, पण्ड़ेर, हनुमाननगर थाना क्षेत्र में अलग अलग कार्रवाई की गई जिसमें 16 ट्रैक्टर, आठ डंपर एवं तीन बजरी के स्टॉक पर 39 सौ टन बजरी जब्त की गई।
इस कार्यवाही मे अवैध खनन माफियाओं, बिना नंबर ट्रैक्टर ट्रॉली सरपट दौड़ रहे वाहनों एवं बकाया रोड़ टैक्स परिवहन एक्ट के तहत जब्त किया गया। इस कार्रवाई मे पुलिस व प्रशासन के अलावा परिहवन, खनिज, राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल थे।
गौरतलब है कि गत दिनों उपखंड अधिकारी जहाजपुर के सरकारी जीप चालक कुलदीप शर्मा की बजरी भरे ट्रैक्टर से कुचलकर हुई मौत के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्यवाही की जा रही हैं।