Jahazpur news (आजाद नेब) क्षेत्र के कुराडिया गांव के पास सोमवार शाम उपखंड अधिकारी की सरकारी गाड़ी के चालक कुलदीप शर्मा की बजरी भरे ट्रैक्टर से कुचलने के कारण मौत हो गई जिसके बाद पुलिस व प्रशासन सहित आमजन में हड़कंप मच गया|
देर शाम कुलदीप शर्मा के शव को जहाजपुर चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर विधायक गोपीचंद मीणा सहित कई आला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली| वही इस घटना के कुलदीप शर्मा के परिजन जहजपुर पहुचे उन्होंने घटना में गहरा आक्रोश व्याप्त करते हुए सीबीआई जांच की मांग की, सर्व समाज द्वारा जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट को भी एक ज्ञापन सौंपा गया ।
जिसमें में मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी व 1 करोड़ का मुआवजा दिलाने की मांग की गई| आज सुबह जहाजपुर के डाक बंगले में प्रशासनिक अधिकारियों व परिजनों के बीच स्थानीय डाक बंगले में करीब 2 घण्टे चली वार्ता में पत्नी को नोकरी दिलाने व घटना की निष्पक्ष जांच के आश्वासन देने की बात समाने आई है|
वही इस पूरे मामले में जहजपुर एसडीएम उम्मेद सिंह की भूमिका को सन्दिग्ध बताते हुए विधयाक गोपीचंद मीणा ने एसडीएम राणावत पर कार्यवाही की मांग की उन्होंने एसडीएम पर आरोप लगाया कि वह निजी काम से सरकारी गाड़ी को दूसरे जिले में ले गए ,उनके साथ कुछ अन्य लोग भी बैठे थे ,बिना राजस्व व पुलीस टीम के एसडीएम ने गाड़ी छोड़कर चालक को पैदल दौड़ाया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ विधायक ने उपखंड अधिकारी के खिलाफ कर जांच करने मृतक को मुआवजा दिलाने की मांग की है उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी पर सरकार कार्रवाई नहीं करती हैं तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे
4 साल की नौकरी तीन माह भीलवाड़ा में, 10 दिन पहले ही आया था जहाजपुर
बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से मौत की नींद उपखंड अधिकारी कुलदीप शर्मा 10 दिन पहले ही जहाजपुर लगाया गया था उसे चालक की नौकरी पर 4 साल हुए है पहले जयपुर के लो फ्लोर बस में था लोग डाउन से पहले फरवरी में तब तबादला भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में हुआ 10 दिन पहले जहाजपुर लगाया गया था कुलदीप अलवर जिले का निवासी है
डॉग स्क्वायड व एफएसल टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना के बाद जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने सबूत से जुटाए
मेडिकल बोर्ड से होगा पोस्टमार्टम
चालक कुलदीप शर्मा के शव का परिजनों की सहमति के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है
यह अधिकारी रहे मोजूद
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नंदकिशोर राजोरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैन पुलिस उपाध्यक्ष देशराज गुर्जर, उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत, तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत थाना अधिकारी हरीश सांखला सहित पंडेर, शक्करगढ़, हनुमान नगर के थाना प्रभारी एवं पुलिस लवाजमा मौजूद रहा|