Jahazpur news(आज़ाद नेब) निकटवर्ती ग्राम पंचायत पंडेर कि तकरीबन 1500 बीघा चारागाह भूमि पर भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है। ग्राम पंचायत ने 22 जून को चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पास किया। ग्राम पंचायत पंडेर की सरपंच ममता जाट ने इस मामले को लेकर उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत को आज ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि पशुओं को चराने के लिए ग्राम में के आस पास कोई जगह खाली नहीं बची है भू माफियाओं ने चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। ग्रामीणों ने पूर्व में पंचायत पर आकर ज्ञापन दिया ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पंचायत में कोरम की बैठक बुलाई गई जिसमें चारागाह भूमि से अतिक्रमण जल्द से जल्द हटाने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ।
सरपंच ममता जाट द्वारा दिए गए ज्ञापन पर उपखंड अधिकारी उमेश सिंह राजावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक, नायब तहसीलदार, गिरदावर, थानाधिकारी, पटवारी की टीम बनाकर 27 जुलाई तक चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश प्रदान किया।