जहाजपुर को छोड़ कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिले मे 12 अस्पताल चयनित

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jahazpur News(आज़ाद नेब) जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते द्वारा जहाजपुर को छोड़ कर जिले के 12 अस्पतालों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए चयनित किया है। चयनित चिकित्सालयों मे जिला चिकित्सालय भीलवाड़ा, सैटेलाईट चिकित्सालय शाहपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आसीन्द, गुलाबपुरा, बनेड़ा, गंगापुर, रायपुर, माण्डलगढ़, कोटड़ी, माण्डल, फुलियाकलां व निजी चिकित्सालय रामस्नेही चिकित्सालय, भीलवाड़ा शामिल है।

जिला कलेक्टर की नजरों में जहाजपुर चिकित्सालय शायद इस लायक नही की यहाँ पर कोविड वैक्सीनेशन की कार्य योजना पूरी कि जा सके। जबकि फुलियाकलां, रायपुर, कोटड़ी जैसे छोटे इलाकों के अस्पतालों को चून लिया गया पर जहाजपुर चिकित्सालय को नहीं।

Pro प्रेस नोट के मुताबिक भारत सरकार के द्वारा पूरे देश में 5000 जगहों पर कोविड वैक्सीन की लाॅन्चिंग की जायेगी। जिसमें प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। लाॅन्चिंग साइट में मेडिकल काॅलेज, जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं निजी चिकित्सालय होंगे।

जहां प्रत्येक साईट पर 100 स्वास्थ्यकर्मियों (डाॅक्टर्स, नर्स, पेरामेडिकल स्टाॅफ, सफाईकर्मी, एम्बुलेंस ड्राईवर, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) को कोविड वैक्सीन लगायी जायेगी। उद्घाटन की साईटो का कोविन पोर्टल पर पंजीयन किया जा रहा है। वैक्सीनेवन का पूरा कार्यक्रम कोविन टीकाकरण के पूरे प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम