Jahazpur news(आज़ाद नेब) देश के लिए समर्पित एवं जज्बें की भावना रखने वाले आर्मी से रिटायर्ड चुनिंदा लोगों ने अपने आसपास के गांव के बच्चों को फॉर्स में जाने के लिए प्रेरित करते हुए आज से ही आदर्श खेल मैदान लुहारी कलां में रनिंग का आयोजन आदर्श खेल मैदान के ट्रैक पर पूर्व प्रधानाचार्य एवं वर्तमान सरपंच के बेटे रामप्रसाद मीणा व आर्मी से रिटायर्ड राम सिंह मीणा, राजकुमार मीणा के सानिध्य में किया गया। वैसे भी इस गांव में प्रत्येक घर से पीढ़ी दर पीढ़ी देश की सेवा देते हुए आए हैं।
ट्रेनिंग के इस आयोजन में लुहारी कलां व आसपास के गांवों के तकरीबन 200 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें आने वाले बच्चों को दौड़ की बारीकियों के बारे में बताया गया एवं फिजिकल टेस्ट किया गया।
साथ ही बच्चों को मोटिवेशन देने के लिए एक्सएन हीरालाल, डॉ राजेंद्र प्रसाद मीणा, व्याख्याता बजरंग लाल, अध्यापक गिरिराज शर्मा, हेमराज मीणा, रिटायर्ड डिप्टी सुपरडेंट नारायण सिंह पहुंचे। जिन्होंने कहा कि शराब और तंबाकू से जितनी दूरी बना कर चलोगे सफलता उतनी ही आपके पास आऐंगी।