Jahazpur News (आज़ाद नेब)। राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत आज उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन देने गए भाजपाइयों ने एसडीएम हाय हाय के नारे लगाए। विधायक गोपीचंद मीणा ने उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत को कांग्रेस की कठपुतली एवं डमरु की तरह नाचने वाला व चरित्रहीन बताया।

ज्ञापन देने गए भाजपाइयों का रोष उस समय फूटा पड़ा जब उपखंड अधिकारी से पूर्व में समय लेने के बावजूद भी कार्यालय पर नहीं मिले। भाजपा कार्यकर्ताओं को एसडीएम नहीं होने की सूचना मिलते ही गुस्सा फूट पड़ा और उपखंड कार्यालय के बाहर एसडीएम उम्मेद सिंह हाय हाय के नारे लगाए।
विधायक गोपी चंद्र मीणा ने उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत को कांग्रेस की कठपुतली एवं कांग्रेसियों की आवाज पर डमरु की तरह नाचने वाला बताया।
विधायक गोपीचंद मीणा ने अपना रोष प्रकट करते हुए जिला कलेक्टर को दूरभाष पर इस बाबत जानकारी दी और तकरीबन आधा घंटा तक उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। कुछ समय बाद तहसीलदार मुकन सिंह शेखावत ज्ञापन लेने पहुंचे भाजपाइयों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष राजीव कांटिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शैतान सिंह मीणा, रामप्रसाद टांक, मस्तान मीणा, पूर्व चेयरमैन गेगाराम मीणा, नरेश मीणा, पूर्व पार्षद राकेश, पत्रिया दिनेश पत्रिया, महिंद्र खटीक, कैलाश टेपण, रणवीर सिंह, सूफी चीता, धर्मेंद्र सुवालका सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।