Jahazpur news ( आज़ाद नेब ) कोविड 19 के चलते एजुकेट गर्ल्स संस्थान की ओर से 11 तारीख को गरीब व असहाय लोगों के लिए 1157 खाद्य सामग्री के पैकेट नगर पालिका को बांटने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तेज भान सिंह और प्रबंधन शाखा की आशा देवी शर्मा को सुपुर्द किए थे पर करीब 1 माह गुजर जाने के बाद भी वह राहत सामग्री नगरपालिका की उदासीनता और कर्मचारियों की हठधर्मिता के कारण एक कमरे में बंद होकर ही रह गई है ।
आज जब मैंने स्वयं नगर पालिका में जाकर राहत सामग्री के बारे में जानकारी चाहिए तो प्रबंधन समिति की आशा देवी शर्मा ने यह बोला कि इस सामग्री को बांटने के लिए अभी तक हमें उपखण्ड अधिकारी का आदेश नहीं मिला है आप अधिशासी अधिकारी से बात कर ले जब मैंने अधिशासी अधिकारी तेजभान सीह से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में मुझे जानकारी नहीं है और जब मैंने राशन सामग्री की फोटो लेने की बात कही तो उन्होंने कहा उपखंड अधिकारी ने कमरे के ताला लगा रखा है और चाबी उनके पास है जब वह आदेश देंगे तब भी ताला खोल सकते हैं।
यह कहकर नगर पालिका ने अपना पल्ला झाड़ लिया अब सवाल यह उठता है कि निजी संस्थान ने गरीबो के लिए इतना सब कुछ कर रही है पर नगर पालिका कर्मचारी खाद्य सामग्री को क्यों दबाकर बैठे हैं यह जांच का विषय है