जहाजपुर(आज़ाद नेब) मनरेगा योजना के कार्य में जेसीबी पूर्ण रुप से प्रतिबंधित है। योजना के तहत गुढ्ढा पंचायत में सरपंच, सचिव की मिलीभगत से मशीन से कार्य करवाया जा रहा है।
यह मामला गुड्डा पंचायत क्षेत्र का है। जहां विगत रात्रि सगस की नाडी गुड्डा देवपुरा रोड पर जेसीबी मशीन से खुदाई का काम किया जा रहा था। मौके पर पहुंची मीडिया टीम को देखकर जेसीबी मशीन को बंद कर दिया गया। और इस कार्य को करवा रहे मेट मीडिया की टीम को देखकर वहां से फरार हो गए।
प्रशासन की आंख में धूल झोंककर कार्य को अंजाम दिया जाता है मजदूरों को रोजगार देने के लिए मनरेगा में सरकार भरपूर पैसा भेज रही है, लेकिन ये पैसा मजदूरों को नहीं मिल रहा है। कागजों पर मजदूरों का रोजगार देकर पैसा निकाला जा रहा है। मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में मजदूरों की जगह मशीनों से काम करवाया जा रहा है। इस मामले की गहनता से जांच की जाए।
जानकारी के मुताबिक मजदूरों से काम ना लेकर मशीनों द्वारा करवाए जा रहे कार्य को लेकर ग्रामीणों ने जिला परिषद में शिकायत की थी शिकायत पर मनरेगा अयन मौके पर पहुंचे थे बावजूद इसके विगत देर रात्रि जेसीबी मशीन से सगस की नाडी में खुदाई का कार्य जारी था।