जेसीबी को ट्रेलर ने मारी टक्कर 9 घंटे लगा जाम, 7 जनें गिरफ्तार 15 बाइक जब्त

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

जहाजपुर(आज़ाद नेब) देर रात कोटडी क्षेत्र के लिए पॉइंट पर बजरी लेने जा रहे हैं ट्रेलर में घर के बाहर खड़ी जेसीबी को टक्कर मार दी। मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने रोड को जाम किया।

पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा ने बताया कि यह घटना शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के आमल्दा गांव की है, कोटड़ी क्षेत्र में चल रही बजरी लीज से बजरी भरने जा रहे ट्रेलर ने रात्रि तकरीबन 11:30 बजे आमल्दा सरपंच के घर के बाहर रोड पर खड़ी जेसीबी को टक्कर मार दी जिस से पास में खड़ी बाइक भी जेसीबी के नीचे दब गई ।

इस पर वहां मौजूद लोगो ने ट्रेलर को बीच सड़क ही रोक दिया और लोगो ने रास्ता जाम कर दिया नुकसान की भरपाई की मांग करने लगे।

पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर समझाइश की पर लोगो ने जाम नहीं खोला मामले को गंभीरता से लेते हुए ।

थाना काछोला, जहाजपुर, शक्करगढ़ से जाब्ता बुलाकर बल प्रयोग कर जाम को खुलवाया गया। रोड़ जाम लगाने वाले सात जनों धारा 143, 336, 283 के तहत गिरफ्तार किया गया।

घटनास्थल से करीब एक दर्जन से ज्यादा दुपहिया वाहनों को थाने ले जाया गया। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.