जैसलमेर – टिड्डी दल का हमला, सैकड़ों बीघा में फसलों को किया चट

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaisalmer News / Dainik reporter : जैसलमेर के रामगढ़ (Ramgarh) के नहरी क्षेत्र में बीते दो दिनों से टिड्डियों (locust) ने जमकर कहर बरपाया है।

 

नहरी क्षेत्र में सैकड़ों बीघा में  फसलों को कुछ ही समय में चट कर दिया। नहरी क्षेत्र में टिड्डियां(locust) फसलों को नष्ट( Destroy crops) कर रही हैं और किसान चाह

 

कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।  डिच माइनर (Ditch minor) पर खेती कर रहे किसान दलबीर गोदारा (Farmer dalbir godara ) ने बताया कि उन्होंने अपने छह

मुरब्बों में एक माह पूर्व चने की बुवाई की थी और फसल काफी अच्छी थी,लेकिन रविवार को टिड्डियों ने फसल पर हमला कर दिया और आधे घण्टे में सभी छह मुरब्बों

में फसल को चट कर दिया। किसान ने बुवाई से पहले बीज को पीपरोनिल दवाई से उपचारित किया था। जब टिड्डियों ने फसल को चट किया तो सभी वहीं पर ढेर हो गई।

नहरी क्षेत्र में किसानों की आंखों के सामने टिड्डियां फसलों को चट करती रही और किसान चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए। इसी प्रकार किसान रतनखान ने बताया कि

उनके पांच मुरब्बों में  चने की फसल को टिड्डियों ने पूरी तरह से चट कर दिया है। किसानों ने बताया कि नहरी क्षेत्र के कई हिस्सों में टिड्डियां कहर बरपा रही हैं, लेकिन

टिड्डी विभाग से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिल रही है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.