निवाई।(विनोद सांखला) । निवाई,पीपलू विधानसभा से कांग्रेस का विधायक का टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस से अलग होकर प्रह्लाद नारायण बैरवा निर्दलीय चुनावी जंग में उतर चुके हैं । अब बारी है निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता की, कब दाखिल करेंगे नामांकन । ऐसे में जो खबर आई है उसके अनुसार कल सोमवार को प्रह्लाद नारायण बैरवा अपने पूरे समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार प्रह्लाद नारायण बैरवा निवाई,पीपलू विधानसभा से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे सोमवार को सुबह 10 बजे शुभ मुहूर्त में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेगे । ऐसे में अब पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि प्रहलाद नारायण बैरवा कल सोमवार को पर्चा दाखिल करने के बाद से धुआंधार प्रचार में जुट जाएंगे।
कल शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे नामांकन दाखिल करने सुबह 10 बजे झिलाय रोड़ निवाई में चिंताहरण गणेश जी महाराज के मंदिर से समर्थको के साथ निकलेंगे। बताया जा रहा है कि कल प्रह्लाद नारायण बैरवा अपनी ताकत दिखाने कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे। इसके लिए कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह है पूरे ताम झाम के साथ निवाई शहर के चौक चौराहों से होते हुए नामांकन दाखिल करेगे । नामांकन दाखिल करने के दिन प्रत्याशियो की चुनावी समर की यह पहली अग्नि परीक्षा मानी जाती है। इसलिए माना जा रहा है कि कल सोमवार को वे इस बात को बताएंगे कि वे बगावत यूं ही नही किये है।