प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत,जनप्रतिनिधि एवं शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने किया श्रमदान
मेंदवास । फागी उपखंड क्षेत्र मैं स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंदवास परिसर में स्थानीय सरपंच श्रीमती ममता देवी गुर्जर की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत के दौरान उपसरपंच बनवारी लाल प्रजापत पूर्व सरपंच सीतादेवी चौधरी समाजसेवी रामफूल गुर्जर एवं दिव्यतरंग के संस्थापक सुरेश काँस्या व शाला विकास समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक गण ने इस अभियान में एक घंटा श्रमदान कर स्वच्छ भारत अभियान में योगदान दिया ।
अभियान के दौरान कक्षा 9 -10 के बालक-बालिकाओं निबंध प्रतियोगिता मैं भाग लिया जिसमें आशा बैरवा में 1, ज्योति बेरवा 2 और मथुरा चौधरी 3 स्थान पर रही।स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंदवास परिसर में स्थानीय सरपंच श्रीमती ममता देवी गुर्जर की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में सफाई अभियान की शुरुआत की गई इस मौके पर शाला विकास समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षकगण ने इस अभियान में एक घंटा श्रमदान कर स्वच्छ भारत अभियान में योगदान दिया ।
प्रधान प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता एलेग्जेंडर , प्रभारी नाथू लाल शर्मा, सचिव विजेंद्र शर्मा एवं जनप्रतिनिधि ,भुवानाराम गुल्या मुकेश गुर्जर, हनुमान काटवा, लक्ष्मण बुनकर,सहित कई जनप्रतिनिधि एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में शाला परिसर में झाडू लगाकर कचरा साफ कर एक घंटा श्रमदान किया । इसी क्रम में कक्षा 9-10 में निबंध प्रतियोगिता मैं आशा बैरवा में प्रथम , ज्योति बैरवा दूसरा और मथुरा चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
निबंध प्रतियोगिता व्याख्याता श्रीमती प्रभा शर्मा ,नीतू कोहली ने संपन्न करवाई। 9 से 12वीं बालक- बालिका वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता हुई जिसमें दोनों वर्गों में बालक- बालिका वर्ग विजेता रहा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रिंकू बेरवा कक्षा11 प्रथम, आशा चौधरी सेकंड पूजा बेरवा 12वीं कक्षा तीसरे स्थान पर रही यह प्रतियोगिता वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती अंजू गुप्ता ने संपन्न करवाई। विजेताओं सरपंच ममता देवी गुर्जर एवं उपसरपंच बनवारी लाल प्रजापति ने पुरस्कृत किया ।
कबड्डी प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षक रामकिशन चौधरी ,शिक्षक पंकज पंकज गुप्ता आशीष जैन एंपायर के द्वारा संपन्न करवाई। स्वच्छता अभियान प्रभारी वेदश्री रमेश चंद्र राणा शिक्षक चिरंजीलाल बुहाडिया, राम प्रसाद चौधरी नंदलाल चौधरी भगवान दास स्वामी राज सिंह रामअवतार गुर्जर, रायसिंह, स्मिता सैनी, महिपाल सिंह, बाबूलाल एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया यादव ,सीतादेवी बैरवा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।