थानाधिकारी उदयवीर सिंह ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई मच गई खलबली। चोरी-छिपे परिवहन कर रहे बजरी माफिया में मची खलबली
निवाई। (विनोद सांखला) सवाईमाधोपुर जिले से अवैध बजरी खनन कर जयपुर की तरफ ले जाते वक्त थाना दत्तवास क्षेत्र के दत्तवास रोड गांव बड़ागाँव के पास रविवार देर रात दत्तवास थानाधिकारी उदयवीर सिंह के नेतत्व में पुलिस ने अवैध बजरी से भरे सात टैक्टर-ट्रॉली पकड़ कर जब्त कर खनन विभाग को सूचना दी। इससे चोरी-छिपे परिवहन कर रहे बजरी माफिया में खलबली मच गई। दत्तवास थानाधिकारी उदयवीर सिंह ने बताया कि टीम में हेडकॉस्टेबल माल सिंह, बी.एम. राजोरिया, सुरेश चौधरी,कॉस्टेबल मीठालाल मीना, मुकेश मीना, राधाकिशन यादव, राधामोहन, नाहरसिंह ने बड़ागाँव के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान सात ट्रेक्टर-ट्रॉली को ज़ब्त किया।