हुक्का पानी बंद मामले में 18 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

liyaquat Ali
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) कंजर समाज का हुक्का पानी बंद करने के मामले में शक्करगढ़ पुलिस ने 18 जनों के खिलाफ धारा 143, 153 (क), आईपीसी 384 का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा ने बताया कि धापू देवी, ज्ञानचंद, राजेंद्र, बटनिया वह छगन कंजर एवं समस्त कंजर समाज की ओर से एक रिपोर्ट दी गई।

जिसमें ग्राम बांकरा में पंच पटेलों ने एक फरमान जारी कर हुक्का पानी बंद करते हुए कंजर समाज के लोगों को राशन, होटल में चाय नाश्ता, सब्जी, किराणा के सामान, डाढ़ी कटींग, कपड़े, उनके साथ उठने बैठने एवं किराऐ पर वाहन नहीं देने पर पाबंदी लगा दी थी। ओर उल्लंघन करने पर 51000 का आर्थिक दण्ड की घोषणा की थी।

पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 143, 153 (क), आईपीसी 384 उद्यापन, (धमकी, या उत्प्रेरणा देकर वसूली) जातीय वैमनस्य फैलाने के मामले में 18 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.