
जहाजपुर (आज़ाद नेब)थाना क्षेत्र के छाबड़िया चौराहे के पास खेत पर हकाई करने जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ट्रेक्टर ड्राइवर की मौत हो गई।
सब इंस्पेक्टर सरवर खान ने बताया कि छाबड़िया चौराहे के पास खेत पर हकाई करने जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ट्रैक्टर चालक पहलाद पिता छोटू लाल कुम्हार निवासी रावत खेड़ा गंभीर घायल हो गया ।
वही लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल युवक को जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां गंभीर होने पर प्रह्लाद को भीलवाड़ा के लिए रेफर कर दिया गया वही भीलवाड़ा ले जाते समय बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया वही मामला दर्ज कर जांच शुरू की।