गुजरात जा रही चूने की आड में 70 लाख की अवैध शराब पकडी, बाडमेर का चालक गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

चित्तौडगढ/ शहर की सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही सोने की आड में 70 लाख की अवैध
अंग्रेजी विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर धनेत पुलिया के पास नाकाबंदी की गई। हरियाणा से एक ट्रक आती हुई दिखाई दी जिसे रोककर पूछताछ की तो उसने ट्रक में चूना भरा होना बताया। जब उससे संबंधित कागजात मांगे गए तो उसने बिल्टी दिखा दी।

बिल्टी में इंदौर, मध्यप्रदेश ले जाना लिखा हुआ था। लेकिन सूचना पक्की होने के कारण पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें चूना के कट्टों के नीचे अंग्रेजी अवैध शराब के कार्टून भरे हुए थे। भारी मात्रा में अवैध शराब होने के कारण पुलिस ने ट्रक को सदर थाना ले आए। यहां आकर जब पेटी निकाली गई।

उसमें 748 पेटी में अलग अलग ब्रांड के महंगी शराब भरी हुई थी और हर पेटी में 12 बोतल रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि यह करीब 70 लाख का माल है जो हरियाणा से बड़ोदा, गुजरात ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक ने अपना नाम बाड़मेर निवासी जगमाल राम पुत्र काना राम गोदारा विश्नोई (48) बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम