सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ग्राम पीपलून्द में मनाया

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (7th International Yoga Day) के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम पीपलून्द (Government Higher Secondary School Village Peeplund) में योगा कार्यक्रम (yoga program) रखा गया।

सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने कहा कि योग के अंतर्गत व्यायाम, आसन एवं प्रणायाम, कपालभाती, अनूलोम विलोम, शीर्षासन, सूर्य नमस्कार, वज्रासन, सिहासन, मकरासन, भुजंगासन के बारे में जानकारी दी । योगासन से शरीर के कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है।

जिसमें मुख्यतः ह्रदय रोग, मस्तिष्क रोग, पेट रोग, डिप्रेशन, मानसिक रोग, कमर दर्द, घुटना दर्द के अलावा अन्य कई रोगों से नियमित योगासन से छुटकारा पाया जा सकता है। और उपस्थित लोगों को सूर्य नमस्कार करवाया गया।

इस मौके पर पीईईओ स्टाफ, आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी शिवजी मीणा, व्याख्याता जयसिंह मीणा, रामदेव मीणा, मानसिंह मीणा, दीपक तिवाड़ी सहित कई कर्मचारियों की उपस्थित रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.