देवनारायण भगवान के जयकारों से गूंजी निवाई देवभूमि, यात्रा पहुँची निवाई नगरी कल जोधपुरिया

Sameer Ur Rehman
9 Min Read

ध्वजारोहण के साथ लक्खी मेले का हुआ आगाज

लक्खी मेले में बनस्थली विद्यापीठ के कुलपति के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ध्वजारोहण समारोह

देवधाम जोधपुरिया उमड़ा आस्था का जनसैलाब 4 लाख से अधिक श्रृद्धालु पहुंचेगे कल देव दरबार

लक्खी मेले में गुर्जर समाज की 500 प्रतिभाओं का होगा सम्मान
भामाशाह सम्मान समारोह का भी होगा आयोजन कांसी की थाली पर होगें देव दर्शन

निवाई  (विनोद सांखला) । गुर्जर समाज के आराध्य श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट देवधाम जोधपुरिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाले लक्खी मेले का ध्वजारोहण संत समाज, मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं भोपा समाज व बनस्थली विद्यापीठ के कुलपति आदित्य शास्त्री के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

     मन्दिर ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश डोई ने बताया कि तीन दिवसीय लक्खी मेले में ध्वजारोहण कार्यक्रम में अद्वैत आश्रम हरभांवता के महन्त बालकानन्द महाराज,जूना अखाडा के स्वामी कर्मानन्द महाराज,लोहरवाडा आश्रम के ज्ञानानन्द महाराज,लुनेरा आश्रम के विवेकानन्द महाराज, भोपा समाज ,सकल गुर्जर समाज के पंच पटेलों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।


        मुख्य अतिथि आदित्य शास्त्री ने कहा कि आज के समय में बालिका शिक्षा की महती आवश्यकता है, मन्दिर ट्रस्ट को चाहिए कि वे बालिका शिक्षा हेतु अलग से कोष की स्थापना करें  जिसके लिए वे स्वयं भी 51 हजार की घोषणा किये ।


           ध्वजारोहण समारोह में देवली उनियारा विधायक एवं मन्दिर ट्रस्ट  के अध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर,नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमारी शर्मा, पंचायत समिति निवाई की प्रधान चन्द्रकला गुर्जर, कांग्रेस के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के महासचिव दिलिप इसरानी,श्याम मित्र मंण्डल के अध्यक्ष रवि अग्रवाल,किसान नेता श्रीराम चौधरी, ब्राह्मण समाज के प्रदेश सचिव मधुसूदन शर्मा,किसान नेता मांगीलाल गुर्जर,रक्त दान सेवा समिति के राकेश चंवरियां,श्योजीराम गुर्जर

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हरिनारायण डोई,डा. बद्री,राजाराम मेम्बर, सुरज्ञान गुर्जर, पूर्व महामंत्री रामकिशन बहादुरपुरा, देवनारायण पीटीआई खिड़गी प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक गिरिरिज गुर्जर, घासी भोपा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

            मन्दिर ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश डोई बताया कि लक्खी मेले  मेले के मुख्य समारोह 14 सितम्बर को आयोजित होगा जिसमें मुख्य आकर्षण कांसी की थाली पर कमल के फूल के रूप में देव दर्शन,भामाशाह सम्मान समारोह ,प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा । लक्खी मेले की तैयारियां जोरो पर चल रही है जिसमें सवाई भोज, साडू माता , बाला देवली, भूंणा जी , दीपकंवर बाई की झांकी मेले के आर्कषण का मुख्य केन्द्र रहेगी।

लक्खी मेले में गुर्जर समाज की प्रतिभा विकास समिति राजस्थान एवं श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में लक्खी मेले में गुर्जर समाज की 500 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान होगा।

   समिति के संयोजक गिर्राज गुर्जर ने बताया कि  प्रतिभा सम्मान समारोह में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, गुर्जर नेता किरोड़ीलाल बैसला, टोंक सवाई माधोपुर के सासद सुखवीर सिंह जौनापुरिया, देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर,पंचायत समिति प्रधान चन्द्रकला गुर्जर,भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी सुनीता बैंसला,आयकर विभाग नई दिल्ली में संयुक्त आयुक्त अरूण कुमार गुर्जर ,राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्या राजकुमारी गुर्जर, भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी पूजा अवाना, से.नि. भारतीय पुलिस सेवा के भैरू सिंह गुर्जर , पीआरओ रामफूल गुर्जर अतिथि के तौर पर प्रतिभाओं को सम्मानित करेगें।

प्रतिभा सम्मान समारोह के भामाशाह के रूप में श्रीरामदेव देवनारायण मन्दिर आर्युविज्ञान नगर नई दिल्ली के महेश कुमार चपराना,राजस्थान विश्वविद्यालय में पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल डा. आर.डी. गुर्जर,अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पुरूषोतम फागणा,पुरूषोतम फागणा, राजस्थान विश्वविद्यालय में पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल डा. आर.के. गुर्जर ,डा. आर.डी. चपराना ग्रुप आफ कन्टलजेन्सी कि चेयनमेन डॉ.जगदीश चपराना, प्रमुख उद्योगपति रामजीलाल कांवर खाजपुरा वाले,राजकीय स्नातकोतर महाविधालय में भूगोल के विभागाध्यक्ष डा.के.एल.गुर्जर,खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल गुर्जर,रा.संस्कृत महाविधालय बौली में प्राध्यापक डा. धर्मसिंह गुर्जर , भूगोल के प्राध्यापक गिरिराज डोई लुहारा होगें।

टोंक जिले के निवाई क्षेत्र में जोधपुरिया स्थित भगवान देवनारायण का भव्य मंदिर है। यहां हर साल लाखों की संख्या में गुर्जर—श्रदृधालु ध्वज पताकाएं लेकर पैदल यात्रा के रूप में आते हैं। राजस्थान, हरियाण, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब से लाखों की तादाद में श्रदृधालु यहां धोक लगाने आते हैं। भीलवाडा के आसींद बूंदी और अजमेर में भी देवनारायण भगवान के भव्य मंदिर हैं।

IMG 20180913 WA0015

राजस्थान के लोकदेवता देवनारायण वीर योद्धा थे। पौराणिक कहानियों में उन्हें कई जगह भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। टोंक जिले के निवाई क्षेत्र में जोधपुरिया स्थित भगवान श्री देवनारायण का भव्य मंदिर है। यहां हर साल मेले में लाखों की संख्या में गुर्जर—श्रद्धालु ध्वज पताकाएं लेकर पैदल यात्रा के रूप में आते हैं। राजस्थान, हरियाण, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब से लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां धोक लगाने आते हैं। भीलवाडा के आसींद बूंदी और अजमेर में भी देवनारायण भगवान के भव्य मंदिर हैं । आज शुक्रवार को ध्वजों के साथ करीब 4 लाख से अधिक पदयात्रि जोधपुरिया देवधाम पहुंचेगे। जिसमें हरियाणा, दिल्ली, सीकर, अलवर, सवाई माधोपुर, करौली, टोंक, भरतपुर, दौसा व जयपुर जिले के पदयात्री शामिल होंगे। यहां श्रद्धालु देवनारायण भगवान के दर्शन करेंगे।

प्राकृति की गोद में बसा देवधाम जोधपुरिया

भगवान देवनारायण का मंदिर प्रकति की गोद में बसा हुआ हैं। तीन तरफ मांसी बांध में हिलोरे लेता अथाह जल और एक तरपफ बिखरी हरियाली। मंदिर में पदयात्रा के लिए कई दिन पहले से तैयारियां शुरू हो जाती है। सामान्य दिनों में भी लोग यहां घूमने, गोठ करने और दर्शन करने आते रहते हैं। पैदल यात्रा के दौरान प्रतिदिन यहां हजारों लोग सुबह—शाम भोजन करते हैं। सुरक्षा व यातायात के विशेष इंतजाम किए जाते हैं तो हजारों लोग स्वैच्छा से स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवाए देते हैं। इस दौरान मंदिर में कई धार्मिक आयोजन भी होते है ।

         देवनारायण गुर्जर खिड़गी ने बताया कि लक्खी मेले जोधपुरिया में कक्षा 10 एवं 12 में 85 प्रतिषत एवं अधिक अंक प्राप्त बालक एवं 80 प्रतिषत एवं अधिक अंक प्राप्त बालिकाए ,स्नातक एवं स्नातकोतर में अकादमिक में 65 प्रतिषत एवं अधिक अंक प्राप्त बालक एवं 60 प्रतिषत एवं अधिक अंक प्राप्त बालिकाए व्यावसायिक एवं प्राफेसनल डिग्री में 75 प्रतिषत एवं अधिक अंक प्राप्त बालक एवं 70 प्रतिषत एवं अधिक अंक प्राप्त बालिकाऐं ,खेल क्षेत्र में राज्य स्तर पर  विजेता या उपविजेता के बाद राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता ,एन.सी.सी. में सी प्रमाण पत्र, आर.डी.केम्प  ,स्काउट गाइड में राष्ट्रपति अवार्ड ,राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार ,षोध ,अनुसंधान  व प्रमाण पत्र  तथा गुर्जर गौरव के रूप में आई.सी.एस., आई.ए.एस., आर.ए.एस., आर.टी.एस., आर.जे.एस., अन्य राज्यों की प्रषासनिक व न्यायिक सेवाएं, आईआई.टी., नीट, एम.बी.बी.एस., एम्स.,सी.ए.,सी.एस.,जे.आर.एफ,एन.डी.ए,सी.डी.एस,कॉलेजएवं स्कूल प्राध्यापक सहित प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी के रूप में अन्तिम रूप से चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा।

इन्हे मिलेगा गुर्जर गौरव पुरस्कार-
असिस्टेन्ट प्रोफेसर में चयन होने पर सचिन डोई, कम्पनी सेकेट्री लिगस एवं कम्पलाईन्स में राकेश कुमार छोकर,चार्टेड एकाउन्ट में महेन्द्र सिंह,कम्पनी सीईओं कृषि में नारायण लाल गुर्जर,एमबीबीएस में जिन्द्र पंवार,एग्रीकल्चर एक्टेन्सन आफिसर में मलखान सिंह,पोस्ट डॉक्टरोल रिसर्च में डा. विक्रम सिंह,चौलेन्ज फोर चांस विजेता बुद्धिप्रकाश गुर्जर,सब्जेक्ट मैट स्पेशलिस्ट रूपसिंह,इन्टरनेशनल क्रिकेटर दिव्यांग रणजीत सिंह,शॉटपुट दक्षिण एशियाई खोल में जसमत हसंह, श्री गुरूजी सम्मान में गिरधारी लाल गुर्जर,सीबीआई में कैलाश गुर्जर आरएस में महेश गुर्जर को गुर्जर गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *