गांधीवादी डॉ.सुब्बाराव आज टोंक आयेंगे,विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News / Dainik reporter (रोशन शर्मा): विश्व विख्यात गांधीवादी डॉ. एसएन सुब्बाराव (Gandhian Dr. Subbarao ) शुक्रवार को टोंक (Tonk)आयेंगे जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 (150 of Father of the Nation Mahatma Gandhi) में जन्म वर्ष के उपलक्ष में टोंक में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

मुजीब आजाद ने बताया कि डॉ.सुब्बाराव शुक्रवार को मौलाना आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक (Maulana Azad Arabic Persian Research Institute Tonk ) में राष्ट्रीय कैलीग्राफी आर्ट एवं गांधी कला दीर्घा (National Calligraphy Art and Gandhi Art Gallery )का उद्घाटन प्रात: 11 बजे करेंगे, इसके पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अहिंसक क्रांति के प्रणेता विषय पर आयोजित व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे।

मौलाना आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान के व्याख्यान के पश्चात डॉ. एसएन सुब्बाराव टोंक निवासी और गांधी 150 जन्म उत्सव समिति के राष्ट्रीय संयोजक मुजीब आजाद के मौहल्ला बटवालान स्थित निवास पर उनके पिताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए जाएंगे

तत्पश्चात जनसरोकार मंच अजीम प्रेमजी फाउंडेशन(Janasarokar Manch Azim Premji Foundation) एवं आचार्यकुल के संयुक्त तत्वावधान में सिटी पैलेस कृषि उपज मंडी मार्ग स्टेडियम के सामने दोपहर 3 बजे आयोजित बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध जनों से संवाद परिचर्चा करेंगे जो बात गांधी के मूल्यों विषय पर केंद्रित रहेगी

इसके पश्चात कुछ समय विश्राम के बाद संध्या साढ़े छह बजे घंटाघर मुख्य चौराहे पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लेंगे । इन सभी कार्यक्रमों में राष्ट्रीय युवा योजना के हनुमान सहाय शर्मा साथ रहेंगे ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.