गली दिसावर से लेकर दिल्ली दरबार के सट्टा किंग शकील गिरफ्तार, भारत के कई राज्यों में फैला नेटवर्क

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

दिल्ली के पूर्वी जिला के स्पेशल स्टाफ को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दिल्ली के सट्टा किंग कहे जाने वाले मोहम्मद शकील (29) को गिरफ्तार किया है। आरोपी का सट्टा नेटवर्क दिल्ली के अलावा देश के कई राज्यों में फैला है। सट्टे के अलावा इनका गैंग नशे का कारोबार भी कर रहा है। पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल, 1.43 लाख, दो पिस्टल, चार तमंचे, 35 कारतूस, चार चाकू और 110 ग्राम स्मैक बरामद की है।

जानकर सूत्रों की मानें तो शकील की विरोधी सिकंदराबादी गैंग से रंजिश चल रही है। इसकी वजह से इनके अड्डे पर हमेशा हथियारों का जखीरा रहता था। विरोधी गैंग ने वर्ष 2020 में शकील के भाई शाहिद गोली मारकर हत्या कर दी थी। तभी से विरोधी गैंग का मुखिया मन्नान व उसके कई साथी जेल में बंद हैं। फिलहाल विरोधी गैंग की कमान जमाल और साजिद ने संभाली हुई है।

पूर्वी जिले की पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने बताया कि बुधवार देर रात को सूचना के बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने त्रिलोकपुरी के 27 ब्लॉक में छापेमारी कर आरोपी मोहम्मद शकील को गिरफ्तार किया। इसके घर से हथियारों का जखीरा मिलने के अलावा स्मैक और अन्य सामान बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान आरोपी शकील ने बताया कि इसका सट्टा नेटवर्क दिल्ली के अलावा देश के कई राज्यों में फैला हुआ है। दिल्ली में अलग-अलग 30 बड़े सट्टा ऑपरेटर इसके अंडर में काम करते हैं। यह लोग ऑनलाइन नंबर सट्टा लगवाते हैं। इनकी सट्टे की कुछ प्रमुख कंपनियां ‘गली दिसावर, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गली, श्री गणेश, काशीपुर, न्यू गली और दिल्ली दरबार’ हैं। सट्टा लगाने वाले इन कंपनियों में नंबर के जरिये अपना सट्टा लगाते हैं। सट्टा चलाने के अलावा शकील अपने बेहद करीबी लोगों के साथ साइड बिजनेस के रूप में नशे का धंधा भी करता है। पुलिस इसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि है कि विरोधियों से निपटने के लिए के लिए इनके अड्डे पर हमेशा हथियारों का जखीरा रखा होता था। फिलहाल शकील के गैंग में आशु, ताहिर, कासिम, मोहसिन, आसिफ, शाहिद व अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस शकील से पूछताछ कर इसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.