Ajmer News / Dainik reporter : पुष्कर मेले (Pushkar Fair) के दौरान प्रतियोगिताओं (Competitions) का दौर जारी है। शुक्रवार को मेले में साफा बांधना,
मूंछ प्रतियोगिता (Mustache competition) का आयोजन हुआ। ये सभी प्रतियोगिता देशी-विदेशी पर्यटकों (Foreign tourists) के लिए मुख्य आकर्षण का
केंद्र रही। साफा बांध प्रतियोगिता में 8 विदेशी जोड़ों ने भाग लिया। साफा बांध प्रतियोगिता में इंग्लैंड की महिला पर्यटक लिसा अपने साथी पीटर के सिर पर साफा
बांध कर और तिलक लगाकर प्रथम स्थान पर रही। जबकि दूसरे स्थान पर इटली और तीसरे स्थान पर इजराइल का जोड़ा रहा। मूंछ प्रतियोगिता भी विदेशियों को खूब भाई।
मूंछ प्रतियोगिता में 11 देशी-विदेशी प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पाली के रामसिंह राजपुरोहित प्रथम स्थान पर रहे। जबकि शाहपुरा के इशाक खान दूसरे
और जाटिया के शंकर सिंह तीसरे स्थान पर रहे।