लोग कर्मचारियों की लापरवाही के चलते छः माह से तरसे पीने के पानी के लिए

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

देवली/दूनी (हरि शंकर माली)। देवली उपखण्ड़ के दूनी में जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से पीने का पानी  नसीब नही रहा है।

ग्रामीणों ने विभाग के अभियंता को ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत करवाया ।


छः माह से नही है पीने का पानी

वार्ड नम्बर 16 के अशोक मेवाड़ा,चंद्रप्रकाश मेवाड़ा, आशा , मंजू, अनिता, कालूराम सेन , बरधी माली ने बताया कि पिछले छः माह से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है।

https://youtu.be/WI0UL4hkxPo

शिकायत पर नही हुई कोई कार्यवाही

दुर्गा शंकर चोपदार ने बताया कि पहले भी कई बार मौखिक रूप से शिकायत भी की परन्तु उस कोई कार्यवाही नही हुई। और तो और आश्वासन के नाम पर बस छलावा होता जा रहा है। और हर महीने पानी का बिल भी लेते जा रहे है।

वार्डवासी हुवे एकजुट, सभी कनेक्शन कटवाएंगे

वार्डवासी लक्ष्मण सिंह, सम्पत सिंह ने चेतावनी देते हुवे अभियन्ता को कहा कि अगर समश्या का निराकरण नही होता है तो इस वार्ड के सभी नल कनेक्शन सामूहिक रूप से काट दिया जाय।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *