जयपुर। पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा में सफल घोषित अभ्यार्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान फिजिकल देने आए पांच अभ्यार्थियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पुलिसके आलाधिकारियों द्वारा पूछताछ चल रही है।
थानाधिकारी राजेन्द्र सिह रावत ने बताया कि थाना इलाके मे स्थित चित्रकूट स्टेडियम मे कांस्टेबल भर्ती के सफल परिक्षार्थियो का फिजिकला चल रहा था।
इस दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा लेने वाले अधिकारियों को बायोमेट्रिक सिस्टम चैक करने पर शक हुआ तो सख्ती से पूछताछ की तो किसी दूसरे की जगह शारीरिक दक्षता परीक्षा देना बताया।
जानकारी में सामने आया कि इन लोगों ने लिखित परीक्षा किसी ओर से दिलवाकर खुद फिजिकल परीक्षा देने आए थे। गिरफ्तार देवी लाल (22), भजन लाल (21), ओम प्रकाश (22), अमीत (22) पवन कुमार (20)को गिरफतार किया है। पाचों ही फर्जी परीक्षार्थि बाडमेर व जैसलमेर के रहने वाले है। पुलिस इनसे परीक्षा देने वाले चारो युवको के बारे मे पूछताछ कर रही है।