शॉटगन स्कीट में फैसल सईदी ने रजत व दलपत सिंह ने जीता कांस्य पदक

faisal saidi,

जयपुर । राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित ओएसिस शूटिंग रेंज पर 12वीं महाराज डॉ. करणी सिंह स्मृति निशानेबाजी प्रतियोगिता में टोंक के फैसल सईदी ने रजत व दलपत सिंह उनियारा ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता संयोजक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जयपुर में स्थित जगतपुरा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित ओएसिस शूटिंग रेंज पर 12 वीं महाराज डॉ. करणी सिंह स्मृति निशानेबाजी प्रतियोगिता के तीसरे दिन ट्रेप एवं स्कीट की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

जिसमें महिला एवं पुरूष निशानेबाजी खिलाडिय़ों ने भागीदारी निभाई एवं शानदार प्रदर्शन किया। स्कीट आई. आई. एस. एफ. कैटेगिरी में पंजाब के हकीकत सिंह को स्वर्ण, टोंक के फैसल सईदी को रजत एवं जयपुर के दलपत सिंह उनियारा को कांस्य पदक प्राप्त हुये।

प्रतियोगिता संयोजक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि एयर वेपन आधारित 47 व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फायर आम्र्स व शॉटगन समेत कुल 150 के लगभग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें एक लाख रूपये लगभग नकद पुरूस्कार एवं 250 व्यक्तिगत एवं टीम पदक प्रदान किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राईफल एसोसियेशन के गिरधर प्रताप सिंह ने कहा कि सभी विजेता खिलाडिय़ों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

इस अवसर पर डॉ. राजपाल सिंह, कैप्टन विभूति सिंह देवड़ा, नेशनल राईफल एसोसियेशन से युवराज सिंह, गोविन्द सिंह राठौड़, दपलत सिंह उनियारा, कोषाध्यक्ष फैसल सईदी उपस्थित थे।