निवाई। (विनोद सांखला ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग टोंक द्वारा निवाई पंचायत समिति में निर्योग्य व्यक्तियोंको ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर ओर बैसाखी स्वर्णन यंत्र का वितरण निवाई पीपलू विधायक हीरालाल रेगर, प्रधान चन्द्रकला गुर्जर, विकाश अधिकारी हनुमान मीणा, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भरत लाल गुर्जर ने वितरण किया, निर्योग्य शिविर को सम्बोधित करते हुए निवाई पीपलू विधायक हीरा लाल रेगर ने कहा कि मानव सेवा ही सरोपरि है, जीवन मे दुःखी, पीड़ित ओर दिव्यांग जनो की सेवा कर उन्हें जीवन मे आने वाली परेशानियों से संघर्ष करते रहना चाहिए ओर सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए,प्रधान चन्द्रकला गुर्जर ने कहा कि समाज सेवा से जीवन का उद्धार होता है हमे मानव सेवा कर अपना सहयोग प्रदान करना चाहिये, समाज सेवा किसी राजनीति, धर्म या जाति विशेष की नही होती इसमें प्रत्येक मानव को हाथ बताना चाहिये।
इस दौरान कनिष्ट सहायक ग्रेड II मो इस्लाम, छात्रावास अधीक्षक मुकेश गुर्जर, ओपरेटर कमल मीणा, समाज कल्याण विभाग टोंक महेंद्र खिंची, चांद मल, बीसीएमओ एल आर मीणा, किसान नेता मांगी लाल गुर्जर , केदार प्रसाद शर्मा अध्यापक सहित अनेक लोगो ने दिव्यांग लोगो की सहायता कर लाभ कमाया, केम्प में 21 ट्राई साईकिल, 5 व्हीलचेयर सहित कई यंत्र वितरण किया गया।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022