Tonk / टोडारायसिंह-मालपुरा पंचायत समिति की 69 पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच के लिए भाग्य फैसला बुधवार को

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News / पंचायत राज चुनाव 2020 के तहत टोंक जिले में तृतीय चरण में टोडारायसिंह-मालपुरा पंचायत समिति (Todaraisingh-Malpura Panchayat Samiti)की 69 ग्राम पंचायतों में आज बुधवार को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा और दूसरे दिन गुरुवार को उपसरपंच का चुनाव होगा, जिसके लिए राजकीय महाविद्यालय टोंक से अन्तिम प्रशिक्षण के बाद पूर्ण तैयारियों के साथ मतदान दल बसो में सवार होकर रवाना हुए और टोडारायसिंह-मालपुरा पंचायत समिति में बनाएं कुल 276 मतदान केेन्द्रों पर पहुंच कर मतदान की तैयारियां को मंगलवार तक पहुंच कर अन्तिम रुप दिया।

अलवर पुलिस ने कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ लादेन को गिरफ्तार किया

टोडारायसिंह-मालपुरा पंचायत समिति  में 69 पंचायतों में सरपंच के लिए 520 प्रत्याशी तो 507 वार्ड पंच के लिए 1364 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतदान के बाद होगा। पंचायत राज चुनाव में तृतीय चरण में 2 लाख 45 हजार 621 मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे। टोडारायसिंह क्षेत्र में 94, 095 एवं मालपुरा में 1,51,621 मतदाता है।

पंचायत राज चुनाव 2020 के जिला चुनाव नियत्रंण कक्ष के प्रभारी सुगरसिंह मीणा के अनुसार पंचायत राज चुनाव 2020 के तहत टोंक जिले में तृतीय चरण में टोडारायसिंह-मालपुरा पंचायत समिति की 69 ग्राम पंचायतों में कुल 520 प्रत्याशी सरपंच के लिए भाग्य आजमा रहे है। पंचायत समिति टोडारायसिंह में 31 पंचायतो में 235 प्रत्याशी सरपंच के लिए चुनाव लड़ रहे है, जहां पर 109 बूथ बनाएं गए। वही वार्ड पंच के लिए 310 में से 119 वार्ड पंच निर्विरोध चुने जा चुके है और 191 वार्ड पंच के लिए 499 प्रत्याशी मैदान है।

मालपुरा पंचायत समिति में 38 पंचायतो में 285 प्रत्याशी सरपंच के लिए चुनाव लड़ रहे है, जहां पर 167 बूथ बनाएं गए। वही वार्ड पंच के लिए 446 में से 130 वार्ड पंच निर्विरोध चुने जा चुके है और 316 वार्ड पंच के लिए 865 प्रत्याशी मैदान है।
टोडारायसिंह-मालपुरा पंचायत समिति में 69 पंचायतों में सरपंच के लिए 520 प्रत्याशी तो वार्ड पंच के लिए 249 वार्ड पंच निर्विरोध चुने जाने के बाद 507 वाडो्र में पंचों के चुनाव के लिए 1364 प्रत्याशी मैदान है, जिनके भाग्य का फैसला आज मतदान के बाद होगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.