ईओ ने किया गौशाला का निरीक्षण, चारे व चैकअप के होंगे विशेष प्रबंध

जहाजपुर(आज़ाद नेब) गोवंश से विशेष लगाव रखने वाले नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र मीणा ने आज गोपाल गौशाला का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान गौशाला में मौजूद गोवंश के रखरखाव एवं पानी चारा प्रबंधन व स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।अधिशासी अधिकारी मीणा ने बताया गया कि नगर पालिका द्वारा गौशाला का प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया जाएगा एवं प्रवेश द्वार के दोनो तरफ गौमाता की मूर्ति लगवाई जाएगी।

ईओ ने किया गौशाला का निरीक्षण, चारे व चैकअप के होंगे विशेष प्रबंध

साथ ही गोवंश के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक चिकित्सक को पाबन्द किया जाएगा कि सप्ताह में एक बार गोवंश का चैकअप करे। बारिश में गौशाला में मौजूदा टिन शेड से बचाव नहीं होने से ओर टिन शेड लगवाया जाएगा। चारे के अभाव में गोवंश भूखा ना रहे इसके लिए चारे का पूर्ण प्रबन्ध भी किया जाएगा साथ ही खराब पडी लाइटो को सही करवाकर रोशनी की व्यवस्था माकूल की जाएगी।