भूकम्प और सुनामी से इंडोनेशिया तहस नहस

 

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में शुक्रवार को भूकंप से कई घर तबाह हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 मापी गई है। भूकंप का केंद्र मध्य सुलावेसी के डोंग्गाला कस्बे से पूर्वोत्तर में दस किलोमीटर की गहराई में था। इसके चलते शुरुआत में सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी, सुनामी की आशंका सही साबित हुई और कुछ ही समय बाद सागर में तेज लहरें उठीं समंदर का पानी ऊंची लहरों के रूप में जमीनी इलाकों में घुस गया।

इंडोनेशिया का पालू शहर शुक्रवार को शक्तिशाली भूकंप के बाद आई सुनामी से भी प्रभावित हुआ, इस भयंकर भूकंप ने इमारतों को तबाह करने के बाद परेशान निवासियों को अपना घर छोड़कर बाहर सड़क पर खड़े रहने को मजबूर कर दिया। टेलीविजन फुटेज में लोगों को परेशान होकर इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है। राष्ट्रीय आपदा मोचन एजेंसी द्वारा वितरित एक वीडियो में महिलाओं एवं बच्चों को जोर-जोर से रोते-बिलखते हुए देखा जा रहा है।

प्रभावित क्षेत्रों के साथ संपर्क करने में कठिनाई आ रही है। डोंग्गाला इलाके में बहुत नुकसान होने की बात बताई जहां करीब 3 लाख लोग रहते हैं। एक के बाद एक भूकंप के झटकों ने क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है, इनमें 6.7 तीव्रता का भी एक भूकंप था। इससे पहले शुक्रवार को ही डोंग्गाला में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था, प्राथमिक सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की मौत, 10 लोगों के घायल होने और दर्जनों घर बर्बाद होने की खबर मिली थी