मालपुरा। लांबाहरिसिंह कस्बे में फांसी के फंदे से झूला युवक मुकुट पुत्र घासी लाल साहू उम्र 35 वर्ष हे मृतक युवक। घर पर अकेला था युवक। मजदूरी गई थी पत्नी। मां भी गई हुई थी बाहर। आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा ।शव को रखवाया मालपुरा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में ।बुधवार सवेरे होगा पोस्टमार्टम। पुलिस वृताधिकारी
अधिकारी हरिप्रसाद सोमानी लांबाहरिसिंह पहुंच घटना की ली जानकारी के अनुसार युवक की आत्महत्या के कारणों के खुलासे में जुटी पुलिस