जयपुर । राजस्थान के जोधपुर में पाक विस्थापितों को नागरिकता दिलाने के नाम वसूली के बड़े खेल को अंजाम दिया जा रहा था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने इस सनसनीखेज़ मामले पर से पर्दा उठाया है। ब्यूरो ने जोधपुरसे इस मामले का खुलासा करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल इनसे गहन पूछताछ की जा रही है। संदेसा जताया जा रहा है कि ये नेटवर्क बड़ा हो सकता है और इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिन चार लोगों को हिरासत में लियागया है उनमें गृह मंत्रालय का बाबू पीके शर्मा भी शामिल है। एसीबी ने इन्हें डीपीएस चौराहे के पास से पकड़ा है। आरोप है कि ये सभी नागरिकता दिलाने के नाम पर लोगों से 12-12 हजार रूपए लेते थे। संदिग्ध परिस्थितियों में इन चार लोगों को एसीबी ने हिरासत में लेकर एसीबी ग्रामीण चौकी में पूछताछ शुरू की है। एसीबी एसपी अजयपाल ला बा की अगुवाई में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। ला बा ने फिलहाल ज़्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन इतना बताया कि तस्दीक के बाद ही स्थित और ज़्यादा स्पष्ट हो सकेगी। जानकारी ये भी मिली है कि पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ के लिए जयपुर से भी एक टीम जोधपुर के लिए रवाना हो गई है। मामले पर ज़्यादा खुलासा दोपहर बाद होने की संभावना जताई जा रही है।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022