दिमाग के साथ लिखे गये विचार नई सोच पैदा करते हैं- आयिऀका स्वस्ति भूषण माताजी

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर(आज़ाद नेब) क्षेत्र का प्रसिद्ध दिगंबर जैन समाज का अतिशय तीर्थ क्षेत्र स्वस्तिधाम में आयोजित दो दिवसीय जैन पत्रकार महासंघ का दूसरा अधिवेशन आयोजित हुआ जिसमें दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुए।

जिसमें स्वस्ति धाम प्रणिता स्वस्ति भूषण माताजी ने अपने उद्बोधन में कहा लेखनी लिखने वाले पत्रकार अपने दिमाग से लिखे गए विचार से एक नई सोच पैदा करते हैं जो नया इतिहास रचते हैं। वही समाज के उत्थान में प्रकाशित पत्र पत्रिकाओं के विकास की बात कही।

IMG 20210802 WA0015

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद पर टोक जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा समाज उत्थान में छपे हुए आलेख समाज के विकास में सहयोग करते हैं अतिथि डॉ अनुपम जैन ने पुरातत्व आलेख पर अपने विचार रखे साथ ही राजेंद्र जैन हसमुख गांधी चक्रेश जैन ने अपने विचार व्यक्त किये वही महासंघ के अध्यक्ष रमेश तिजारिया मंत्री उदय भान जैन ने जैन पत्रकार महासंघ की रूपरेखा रखी।

पत्रकार सम्मेलन में मध्य प्रदेश, हरियाणा,उत्तर प्रदेश के साथ कोटा, जयपुर, अजमेर, बूंदी फागी, केकड़ी, भीलवाड़ा, केशवरायपाटन, नैनवा, जहाजपुर के जैन पत्रकार सम्मिलित हुए सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचार वक्त किये वही तीर्थ क्षेत्र कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष महावीर प्रसाद पोद्दार, पदम चंद छाबड़ा, ज्ञानेंद्र जैन, भानु जैन ने सभी पत्रकारों को सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन राकेश जैन ने किया कार्यक्रम के संयोजक नवीन जैन रहे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365