दिमाग के साथ लिखे गये विचार नई सोच पैदा करते हैं- आयिऀका स्वस्ति भूषण माताजी

जहाजपुर(आज़ाद नेब) क्षेत्र का प्रसिद्ध दिगंबर जैन समाज का अतिशय तीर्थ क्षेत्र स्वस्तिधाम में आयोजित दो दिवसीय जैन पत्रकार महासंघ का दूसरा अधिवेशन आयोजित हुआ जिसमें दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुए।

जिसमें स्वस्ति धाम प्रणिता स्वस्ति भूषण माताजी ने अपने उद्बोधन में कहा लेखनी लिखने वाले पत्रकार अपने दिमाग से लिखे गए विचार से एक नई सोच पैदा करते हैं जो नया इतिहास रचते हैं। वही समाज के उत्थान में प्रकाशित पत्र पत्रिकाओं के विकास की बात कही।

दिमाग के साथ लिखे गये विचार नई सोच पैदा करते हैं- आयिऀका स्वस्ति भूषण माताजी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद पर टोक जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा समाज उत्थान में छपे हुए आलेख समाज के विकास में सहयोग करते हैं अतिथि डॉ अनुपम जैन ने पुरातत्व आलेख पर अपने विचार रखे साथ ही राजेंद्र जैन हसमुख गांधी चक्रेश जैन ने अपने विचार व्यक्त किये वही महासंघ के अध्यक्ष रमेश तिजारिया मंत्री उदय भान जैन ने जैन पत्रकार महासंघ की रूपरेखा रखी।

पत्रकार सम्मेलन में मध्य प्रदेश, हरियाणा,उत्तर प्रदेश के साथ कोटा, जयपुर, अजमेर, बूंदी फागी, केकड़ी, भीलवाड़ा, केशवरायपाटन, नैनवा, जहाजपुर के जैन पत्रकार सम्मिलित हुए सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचार वक्त किये वही तीर्थ क्षेत्र कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष महावीर प्रसाद पोद्दार, पदम चंद छाबड़ा, ज्ञानेंद्र जैन, भानु जैन ने सभी पत्रकारों को सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन राकेश जैन ने किया कार्यक्रम के संयोजक नवीन जैन रहे।