Diggi News । देवस्थान विभाग आयुक्त ने किया डिग्गी मन्दिर व गाँव में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण, डिग्गी में गुरुवार को देवस्थान विभाग के आयुक्त राजेंद्र भट्ट ,उपायुक्त सुनील मतडड, सहायक आयुक्त गिरीश बच्चानी ने मंदिर श्री कल्याण जी महाराज के पहुंचकर निर्माण कार्यों एवं मंदिर द्वारा क्रय की गई संपत्तियों सहित सभी कार्यों को देखा,जल्द अधूरे कार्य पूर्ण करने के लिए आदेश जारी किए।जल्द ही मन्दिर के पिछे विशाल सत्संग हाल निर्माण के लिए भी निर्देश दिए हैं।मन्दिर दर्शन के दौरान कल्याण जी का चित्र व दुपट्टा भेट किया गया।