देवली : पत्रकार कमलेश वैष्णव व विनोद धर्माणी उपखंड स्तर पर सम्मानित

Manish Bagdi
2 Min Read

उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में 30 प्रतिभाएं सम्मानित

Deoli News : गणतंत्र दिवस पर उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम रविवार को अटल उद्यान(दशहरा मैदान)में आयोजित किया गया। समारोह में अतिथि उपखण्ड अधिकारी अनिता ने पत्रकार कमलेश वैष्णव व विनोद धर्माणी को पत्रकारिता क्षेत्र के लिए सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों की 30 प्रतिभाओं को पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में दूनी हायर सैकण्डरी के प्रध्यापक रामलक्ष्मण गुप्ता, प्रियंका आलोरिया, नसीम खान, वरिष्ठ अध्यापक कृष्णगोपाल माली, बलवीर सिंह मीणा, नायब तहसीलदार नंदसिंह शक्तावत, प्रधानाध्यापक महावीर माहेश्वरी, पुलिस एएसआई सतीश शर्मा, नर्स ग्रेड प्रथम अब्दुल, वरिष्ठ सहायक पंचायत आम चुनाव दुर्गेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक गजेन्द्र सिंह चौधरी, पनवाड़ पटवारी किशन कुमार गर्ग, पशु चिकित्सा सहायक रामदास धाकड़, स्काउट मास्टर व शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमार प्रजापत, कनिष्ठ सहायक धनराज कुमावत, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संतोष देवी, नगर पालिका जमादार राजेश गोयर, पंचायत समिति बेलदार सीताराम गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र जिन्दल, पेंशनर समाज से घीसालाल शर्मा, छात्रावास वार्डन आशा शर्मा, नागरिक नीरज कुमार शर्मा, खिलाड़ी हेमाद्री चतुर्वेदी, छात्रा मोनिका जीनगर, सत्यनारायण यादव छात्र राजकीय महाविद्यालय कोटा, छात्रा रामघणी रैगर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घाड़ कांता शर्मा व आशा सहयोगिनी नगरफोर्ट शांति प्रजापत को सम्मानित किया गया। समारोह में तहसीलदार रमेश चंद जोशी, पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र नेहरा, पालिका अध्यक्ष रेखा जैन, पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।