Deoli news । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पिछले तीन माह से निरन्तर की जा रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर रोष प्रकट किया।
ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री सत्यनारायण बुलिया एवं प्रवक्ता आकाश कंछल ने बताया कि स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनलाल हाड़ा व नगर अध्यक्ष मुकेश गर्ग के नेतृत्व में मंगलवार सुबह 10 बजे ममता सर्किल पर एकत्र होकर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंच धरना देकर राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर रोष प्रकट किया।
इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव कुलदीप सिंह राजावत, दिनेश जैन, ओमप्रकाश मंगल, सत्यनारायण सरसडी, मिश्रीलाल मीना, मोहनसिंह नरुका, पार्षद भीमराज जैन, चांदमल जैन, विवेकानंद वैष्णव, मुकेश गोयल, आबिद भाई, सुरेश वर्मा, टीकम सेन, नीरज शर्मा, गीता वर्मा, पदम अजमेरा, विनोद पुजारी, बाबूलाल मीना, पारस साहू मोंटी, गौरधन मीना, अब्दील शम्मी, विशन टेलर, नवरंग वर्मा, सम्पत सुवालका, मनोहरलाल मीना, राजेन्द्र ग्वाला, राजीव जैन, अनुज खटीक, रामनिवास मीना, रमेश गोयल, अनिल वर्मा, रजनीश सुवालका, विनोद शर्मा, रियाज़ भाई, राहुल सुवालका, अख्तर खान सहित कई काँग्रेस जन उपस्थित रहे।