देवली : जैविक खेती को अपनाकर बढ़ाएंगे उत्पादन

Manish Bagdi
1 Min Read

देवली क्षेत्र के तीस किसान कोटा में ले रहे रहे प्रशिक्षण

 

 

Deoli News/Dainik Reporter : देवली उपखंड से प्रशिक्षण (Training) के लिए गए किसानों को प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (Management and training

institute) कोटा की ओर से बुधवार को कालीसिंध बांध व सिंचाई क्षेत्र (Irrigation area) का भ्रमण कराया गया। साथ ही उन्हें जैविक समेत कई उन्नत कृृषि विधियों (Advanced farming methods)की भी जानकारी दी गई।

राजीव गांधी यूथ क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश रैगर ने बताया कि स्थानीय पंचायत के किसानों का दल भ्रमण के दौरान पदम विभूषण से सम्मानित हुकुमचंद पाटीदार से

मिला। जिन्होंने किसानों को जैविक खेती (Organic farming) कर उत्पादन बढ़ाने के तरीके बताएं। साथ ही जैविक उत्पादन यूनिट का अवलोकन कराया।

संस्थान की ओर किसानों को उत्पादन को उच्च दामों पर बेचने के उपाय बताएं। इस दौरान पाटीदार ने पृथ्वी के संरक्षण को लेकर किसानों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि शिविर का 8 नवम्बर को समापन होगा।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।