देवली : साथ जीने मरने की खाई कसमें

Manish Bagdi
1 Min Read

सेन समाज का विवाह सम्मेलन

 

Deoli News/Dainik Reporter : शहर में शुक्रवार को सेन समाज (Sen Samaj) का सामुहिक विवाह सम्मेलन (Community wedding conference) आयोजित हुआ। इस दौरान अजमेर, टोंक व भीलवाड़ा जिले के 16 जोड़े परिणय सूत्र (The thread)में बंधे।

 

इस दौरान सुबह समाज के लोगों ने प्रधान कलश व तुलसी विवाह के लिए बोलियां लगाई। बाद में तुलसी विवाह संपन्न हुआ। इसके बाद समाज के लोगों ने सेन महाराज की पूजा अर्चना की। वही दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात की अगवानी कर स्वागत किया।

इस दौरान दूल्हों ने तोरण की रस्म अदा की। इसके बाद विधिवत मंत्रोच्चार के साथ 16 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार कराया गया। इसमें नव दम्पतियों ने अग्नि के समक्ष फेरे लिए। समारोह में समाज के लोगों ने नव दम्पतियों को उपहार आदि भेंट कर आशीर्वाद दिए।

कार्यक्रम में सम्मेलन समिति की ओर से नव दंपतियों को मंगलसूत्र, पायजेब, टॉप्स, बिछिया, फर्नीचर समेत घरेलू सामान दिया गया।इससे पहले नव विवाहित जोड़ो की निकासी निकाली गई। इस दौरान सम्मेलन समिति के जय नारायण सेन, टीकम सेन, रामलाल सेन, विनोद सेन (भीलवाड़ा) समेत समाज के कई लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।