देवली : अधिकारों का हो हनन, तो लो कानून का सहारा

Manish Bagdi
1 Min Read

न्यायिक अधिकारियों ने दी कानूनों की जानकारी

 

Deoli News/ Dainik Reporter: तालुका विधिक सेवा समिति (Taluka Legal Services Committee) की ओर से गुरुवार को चर्च रोड क्षेत्र में विधिक साक्षरता शिविर (Legal Literacy Camp) का आयोजन हुआ। इसमें न्यायिक अधिकारियों (Judicial officers) ने जनसमुदाय (Populace) को विभिन्न कानूनी जानकारी दी।

समिति सचिव हरीश कुमार जैन ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर गत 3 से 9 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान शिविर में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश टोंक ललिता शर्मा, तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व न्यायिक मजिस्ट्रेट अमरसिंह खारडिया, पैनल अधिवक्ता बंसीलाल कलवार ने बाल विवाह कानून, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, पोक्सो एक्ट तथा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम की जानकारी दी। शिविर में समिति सचिव हरीश कुमार जैन सहित उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।