निवाई।(विनोद सांखला) सर्वोच्चन्यायालय के बजरी खनन पर रोक बजरी से भरे अवैध वाहनों के निर्गमन पर रोक के आदेशों की पालना में बुधवार देर रात दत्तवास थानाधिकारी उदयवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सिरोही से दत्तवास रोड़ पर जा रहे अवैध बजरी से भरे अवरलोड दो डम्पर एवं तीन ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को ज़ब्त किया जब्त कर खनन विभाग को जानकारी दी । टीम में हेडकॉस्टेबल मालसिंह, बी. एम. राजोरिया, सुरेश चौधरी, मोहन शर्मा कॉस्टेबल मिठालाल मीणा, राधाकिशन यादव, सुभाष यादव, नाहरसिंह गुर्जर शामिल रहे ।