भरतपुर(राजेन्द्र जती )। भरतपुर साईकल क्लब के करीब 24 सदस्य रेडक्राॅस सर्किल नई मण्डीपर सुबह 5 बजे एकत्रित होकर उॅंचानगला तक की यात्रा की। तत्पश्चात सुबह
करीब 6.15 बजे मोर्डन स्कूल वाली लेन रोड पर सभी साइकिलिस्ट ने 94 का
मानव श्रृंखला बनाकर दो मिनट का मौन रखा।
इस मौके पर लोकेश अग्रवाल ने अटल के द्वारा लिखी गयी एक कविता की पंक्ति
सुनाई जिससे मौके पर सभी साइकिलिस्ट भाव विभोर हो गए। इस राइड पर तुषार
जिन्दल, मनीष कुमार, चेतन गोयल, साहिल गेरा, मोहित सिंघल, योगेश बंसल,
सुमित अग्रवाल, रोहित बागपतिया, गौरव जैन, पंकज गोयल, गौरव गोयल, विवेक
चामड, शशांक अग्रवाल, विवेक गोयल, सोरव अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल आदि
सदस्य मौजूद थे ।