कस्बेवासियों द्वारा पंचायत प्रशासन को मृत पड़ी गाय को उठाने की सूचना देने के बाद भी ग्राम पंचायत प्रशासन नहींं ले रहा कोई सुध
अलीगढ़, (शिवराज मीना)।
अलीगढ़ कस्बे में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास वार्ड़ नम्बर 6 मोदियों का मौहल्ला स्थित चौक में आम रास्ते पर पिछले दो दिनों पहले भीषण गर्मी के चलते भूख- प्यास के कारण एक गाय की अकाल मौत हो गई।
गाय की मौत के बाद मौहल्लेवासियों व गौ-सेवा दल अलीगढ़ (रामपुरा) के सदस्यों ने भूख-प्यास के चलते मरी गाय को उठाने के बारे में स्थानीय ग्राम पंचायत अलीगढ़ सरपंच भगवान सहाय शर्मा वैध व ग्राम विकास अधिकारी सुभाष चतुर्वेदी को सूचना देने के बाद भी मरी पडी हुई गाय को उठाने की सुध नहींं ली जा रही है।

जिससे मौहल्ले वासियों सहित गौ-सेवा दल रामपुरा के सदस्यों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मौहल्ले में रास्ते पर मरी पड़ी गाय को आवारा कुत्तों-सुअरों ने जगह-जगह नोच डाला।
हालत यह है कि लहूलूहान मृत गाय से निकलने वाली सडान्ध से मौहल्लेवासियों व आने-जाने वाले राहगीरों को नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है साथ ही उनका जीना दुर्लभ हो रहा है।
तेज बदबू के चलते मृत पड़ी गाय को गौ-सेवा दल के सदस्यों व मौहल्ले वासियों द्वारा कपड़ा-बोरी डालकर ढ़क दिया गया।