आगजनी घटनाओं से सुरक्षा के लिए कन्ट्रोल रूम का गठन

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News/Dainik Reporter: क्षेत्र में दीपावली पर्व (Deepawali festival) के दौरान होने वाली आगजनी घटनाओं(Fire accident) को रोकने के लिए शुक्रवार को नगरपालिका देवली द्वारा अग्निशमन केन्द्र में कन्ट्रोल रूम(control room) स्थापित किया गया।

अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि इसमें पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, फायरमैन (9680078515) को कन्ट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि कन्ट्रोल के दूरभाष नम्बर 01434-230821 है। अग्निशमन शाखा के फायरमैनों को दो पारीयों में डयूटी पर लगाया गया है। प्रथम पारी प्रातः 6.00 बजे से सायं 4.00 बजे में कुलदीप सिंह राणावत, फायरमैन (9001066004) तैनात रहेंगे।

जबकि द्वितीय पारी सायं 4.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक हरिओम मीणा फायरमैन (7568798422) अन्य सहायक फायरमैन कार्मिकों के साथ उपस्थित रहेंगे। जो तत्काल आगजनी घटनाओं की सूचनाओं पर आपदा प्रबंधन की व्यवस्था करेंगे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।