Todaraisingh News / लियाक़त अली ।टोडारायसिंह शहर के नेहरू उद्यान में आज भारतीय जनता पार्टी जिला प्रभारी की अध्यक्षता में पंचायत राज चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक में विजय का संकल्प व्यक्त किया गया। नेहरू उद्यान में भाजपा देहात के तीनों मंडलों की संयुक्त बैठक में पंचायत राज चुनाव के जिला प्रभारी अशोक सैनी ने आगामी पंचायत राज चुनाव में एकबार फिर पिछले परिणाम को दोहराते हुए कांग्रेस को क्लीन स्वीप करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है इसलिए इच्छुक कार्यकर्ता अपनी उम्मीदवारी जताये। लेकिन टिकट वितरण के लिए पंचायत समिति, जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर छानबीन समितियों का गठन किया गया है ऐसे में जिसको भी पार्टी अंतिम रूप में उम्मीदवार घोषित करें कार्यकर्ता उसी के साथ अनुशासित रूप से कार्य कर विजय दिलावे। बैठक में स्थानीय विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने स्पष्ट किया कि इन चुनावों में पार्टी का टिकट बिना किसी भेदभाव के उसी को दिया जाएगा जो कि पार्टी के गोपनीय सर्वे में जिताऊ साबित होगा।कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा ने पार्टी के चुनाव प्रभारियों का अभिनंदन करते हुए पंचायत समिति तथा जिला परिषद में भाजपा बोर्ड के गठन की अपील करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह चुनाव में एक जुट होकर जुटे और भाजपा को विजयी दिलाएं।
चुनावों में पार्टी का टिकट बिना किसी भेदभाव के उसी को दिया जाएगा जो जिताऊ होगा – कन्हैया लाल चौधरी

इस मौके पर पंचायत समिति टोडारायसिंह में चुनाव प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने भाजपा बोर्ड के गठन हेतु कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव में जुटने की अपील की है।बैठक में पंचायत समिति चुनाव संयोजक संत कुमार जैन, डीआर रामचंद्र गुर्जर,जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, मोर मंडल अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, सांवरिया मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह, बरवास मंडल अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, शहर अध्यक्ष अनिल भारद्वाज समेत अन्य पदाधिकारी एवं दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770